Home » इस अभिनेत्री ने जन्मदिन से पहले मनाया बर्थडे और वेलेंटाइन वीक को दिया यह नाम

इस अभिनेत्री ने जन्मदिन से पहले मनाया बर्थडे और वेलेंटाइन वीक को दिया यह नाम

by admin
This actress celebrated her birthday and Valentine's week before her birthday

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बेसब्री से अपने जन्मदिन का इंतजार कर रही हैं। जिसके चलते उन्होंने आपने जन्मदिन के आने के पहले ही जन्मदिन सेलिब्रेट कर लिया। बता दें उनका जन्मदिवस 13 फरवरी को है जो कि जल्द ही आने वाला है लेकिन अभिनेत्री अपने बर्थडे को लेकर इतनी एक्साइटेड दिखाई दीं कि इसके लिए उन्होंने पहले ही तैयारियां कर लीं और उनके दोस्तों ने बर्थडे से पहले ही उनसे केक कटवा लिया। वैलेंटाइन वीक में ‘बर्थडे मंथ’ बोलकर रश्मि के दोस्तों ने उनसे केक कटवाया और सेलिब्रेट किया।

रश्मि देसाई ने केक काटते हुए अपना वीडियो इंटाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर किया है। इसमें उनके दोस्त ‘हैप्पी बर्थडे मंथ’ कहकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं दोस्तों का ये प्यार देखकर अभिनेत्री काफी भावुक नजर आईं यहां तक कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए। हालांकि बाद में वह खुशी से झूमती नजर आईं और ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ कहकर खुद को विश भी किया।

https://instagram.com/stories/imrashamidesai/2503805569480258757?utm_source=ig_story_item_share&igshid=zwdc7dcqrlmk

रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री रश्मि देसाई अक्सर अपने खास पलों इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। अभिनेत्री जितनी क्यूट और मासूम है उतनी ही उनकी पर्सनल जिंदगी कॉम्प्लिकेटेड रही है।उनके चाहने वाले फैंस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अभी हाल में ही अभिनेत्री ने 4 मिलियन फॉलोअर्स होने‌ का जश्न मनाया था।

रश्मि देसाई असम की रहने वाली हैं और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2004 में शाहरुख खान और रवीना टंडन की फिल्म ’ये लम्हें जुदाई के’ में भी काम किया था। 2006 में उन्होंने जी टीवी के सीरियल ‘रावण’ से टीवी में दस्तक दी थी। उसके बाद उन्हें ‘उतरन’, ‘दिल से दिल तक’ जैसे शोज के लिए भी जाना जाता है। हालांकि उतरन की तपस्या से उनके फॉलोअर्स में लगातार इजाफा होता रहा ।वहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी दिखाई दी थीं और विनर बनने से कुछ दूर ही रह गईं थीं।रश्मि देसाई एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन: भाग्य का जहरीला खेल’ में दिखाई दीं।

Related Articles