आगरा। पुलिस आए दिन खुलासे कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है लेकिन आगरा पुलिस के प्रयास सफल होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर चोरी, डकैती व लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक बेल्डिंग की दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी मशीनों से कॉपर चुराया और फरार हो गए। उसी रात अज्ञात चोरों ने पास में ही एक बैंक के जनरेटर को भी उन्होंने अपना निशाना बनाया और उसमें से भी कॉपर चोरी कर कर फरार हो गए। सुबह दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो इस घटना की उसे जानकारी हुई। कुछ देर बाद बैंक कर्मचारियों ने जनरेटर के अंदर से भी कॉपर चोरी होने की सूचना दी। इस घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी।

मामला थाना पिनाहट कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत नंदगमां तिराहे का है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने बेल्डिंग की दुकान की दीवार तोड़ी और फिर उसमें रखी मशीनों से कॉपर निकाल कर फरार हो गए। इतना ही नही कुछ दूर स्थित केनरा बैंक का जनरेटर बैंक के बाहर रखा हुआ था। अज्ञात चोरों ने जनरेटर के अंदर से भी कॉपर निकाल लिया।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि बैंक के पास उनकी वेल्डिंग की दुकान है और बैंक के सारे से ही अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दुकान की दीवार तोड़ी और उसमें घुसने के बाद बैल्डिंग की मशीनों के साथ-साथ कॉपर को चुराकर ले गए। अज्ञात चोरों ने बैंक की जनरेटर से भी भारी मात्रा में कॉपर चुराया है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बैंक को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाने का प्रयास किया हो, इससे पहले भी बैंक में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया था। फिलहाल इस घटना से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।