Home » टेढ़ी बगिया में एक दुकान में चोरों ने बोला धावा, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

टेढ़ी बगिया में एक दुकान में चोरों ने बोला धावा, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

by admin

आगरा जलेसर मार्ग टेढ़ी बगिया पर आटे व पशु आहार का कारोबार करने वाले एक व्यापारी के उस समय होश उड़ गए जब उसे अपने प्रतिष्ठान में चोरी होने की सूचना मिली। इस सूचना पर व्यापारी तुरंत अपने प्रतिष्ठान पहुँचा जहाँ प्रतिष्ठान का ताला टूटा देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से इस वरदाता की जानकारी ली और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।

घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के आगरा जलेसर मार्ग स्थित टेढ़ी बगिया का है। टेढ़ी बगिया पर पीड़ित व्यापारी का उस्मानी स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान व गोदाम है। बीतीरात अज्ञात चोरों ने इस गोदाम को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने गोदाम के गल्ले से लाखों रुपए की नगदी चुराई और फरार हो गए। अज्ञात चोरों की यह करतूत गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

इस घटना के बाद से व्यापारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के कारण वो सदमे में है और कई बार बेहोश हो गया। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि देर शाम ठीक से गोदाम को बंद करके गए थे लेकिन सुबह चोरी होने की सूचना मिली। गोदाम के ताले टूटे हुए थे और गोदाम के बाहरी गल्ले में रखे 22 हजार और ग्राहक के करीब 1 लाख 70 हजार रुपये चोरी करके ले गए है।

फिलहाल व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में तहरीर दे दी है और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरो के फुटेज भी उपलब्ध करा दिए हैं और चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment