आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से सदर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा है। घटनाक्रम बीती रात का है जब आगरा गवालियर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर आगरा पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।
आगरा गवालियर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित न्यू सुरक्षा विहार के पास मौजूद नेहा गार्डन कॉलोनी में रहने वाले रंजीत श्रीवास्तव का परिवार बच्चे के मुंडन के लिए विद्यांचल गया हुआ था। कॉलोनी वासियों के मुताबिक चोरों ने पहले यहां रेकी की और सूना घर पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और परिवार को भी सूचना दे दी है। कॉलोनी वासियों के मुताबिक यहां चोरों ने लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण और नगदी पर अपना हाथ साफ किया है।
पिछले एक हफ्ते के अंदर सदर थाना क्षेत्र में यह चोरी की दूसरी बड़ी वारदात है। चोरी की ये वारदातें सदर पुलिस की कार्यप्रणाली और रात गश्ती की दावों की पोल खोल रही है।