आगरा। ताजनगरी ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरुवार शहर की महिला क्रिकेट के प्रेमियों के लिए लिए खुशखबरी लेकर आया। बीसीसीआई द्वारा वनडे विश्व कप के लिए घोषित की गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगरा की दो महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया है। आगरा की दोनों होनहार खिलाड़ियों के चयन से उनके परिवार और समस्त ताजनगरी वासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं जानकारी मिलते ही लोग उनके घर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।
पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं। पूनम रेलवे और दीप्ति पं. बंगाल के लिए खेलती हैं। बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को मार्च में न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित कर दी गई है। टीम में आगरा की रहने वाली खिलाड़ी पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को भी शामिल किया है। पूनम यादव लेग स्पिनर है और दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी है।दीप्ति इन दिनों कोलकाता में हैं। दोनों खिलाड़ियाें ने वर्ष 2017 में इंग्लैंड में हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में उपविजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों खिलाड़ियों का यह दूसरा वर्ल्ड कप होगा।
आगरा शहर को दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वर्ल्ड कप के लिए दोनों महिला खिलाड़ियों के चयन की जानकारी मिलते ही दोनों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।