आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब नेत्र रोग विभाग के स्टोर में अचानक से आग लग गयी। आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिला अस्पताल कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। जिला अस्पताल में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मचारियों ने इस भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नही हुई लेकिन काफी नुकसान हो गया।
घटना सुबह की है। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के स्टोर से अचानक से धुँआ उठता देख कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों, पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। इस सूचना पर दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुँच गयी और स्टोर में लगी आग पर काबू पाया।
नेत्र विभाग के स्टोर के लगी आग से बड़ा नुकसान हो गया। स्टोर में रखी सभी दवाइयां जल गई तो सारा सामान भी जल गया। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी बंद कर दी गयी और अधिकारियों ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए।
फिलहाल स्टोर में आग लगने के कारण जांच के बाद पता चलेगा लेकिन प्रथमदृष्ट्या मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है।