शहीद नगर स्थित जाकिर कुरैशी के मकान गिरने से आसपास के माहौल में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल मकान नंबर ई 2 -1294 मकान की छत अचानक भर-भराकर गिर पड़ी।मिली जानकारी के मुताबिक, इस मकान में जाकिर कुरैशी अपने पांच बच्चों के साथ रहते हैं। जाकिर बेहद गरीब परिवार से हैं और मेले तमाशों में झूला लगाकर अपने घर का गुज़र बसर करते हैं।
अब अकस्मात मकान के गिरने से जाकिर और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गनीमत यह रही कि मकान में रह रहे परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। माली नुकसान तो हुआ ही लेकिन अगर परिवारीजन घर में मौजूद होते तो जान का नुकसान भी हो सकता था।
शहीद नगर में ए डी ए क्वार्टरों की स्थिति जर्जर होने के कारण पहले भी कई क्वार्टर बारिश के दौरान गिर चुके हैं और भी कई एडीए क्वार्टर हैं जो कि गिरासू स्थिति में हैं ना तो यहां रहने वालों को जान की परवाह है और ना ही एडीए कोई ठोस कार्यवाही कर रहा है। आज अगर जाकिर कुरैशी और उनके 5 बच्चे घर से नहीं निकले होते तो शायद इनके साथ माल के साथ ही जान का भी नुकसान हो सकता था।