Home » आतंकी संगठन का पत्र मिलने से हड़कंप, टूंडला-अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

आतंकी संगठन का पत्र मिलने से हड़कंप, टूंडला-अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

by admin
There was a stir after receiving the letter of the terrorist organization, threat to blow up Tundla-Aligarh railway station, increased security

आतंकी संगठन द्वारा को बम से उड़ा देने की धमकी भरा पत्र मिलने से इस समय रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पत्र में टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों के नाम भी शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। बताया जाता है कि हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का यह धमकी भरा स्टेशन अधीक्षक को मिला है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर जगह-जगह पुलिस निगरानी कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों का सामान भी चेक किया जा रहा है।

बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मुहम्मद अमीम शेख द्वारा यह धमकी भरा पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भेजा गया है। जिसमें 26 नवंबर को टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों के अलावा खुर्जा, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, छह दिसंबर को इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार, उज्जैन, मध्य प्रदेश, मुंबई, गुजरात, अहमदाबाद के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रेलवे को मिले इस पत्र में लिखा है कि ‘हे खुदा हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे, हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे।’

इस तरह का पत्र मिलने के साथ ही टूंडला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है। स्टेशन पर आने और जाने वाले प्रत्येक यात्री को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव ने बताया कि जांच के लिए डोग स्क्वायड टीम को लगाया गया है। यात्रियों के सामान को चेक करने के साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है। प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही उनकी टिकट को भी चेक किया जा रहा है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।

Related Articles