Home » आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी, कोरोना के 649 नए मामले आये

आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी, कोरोना के 649 नए मामले आये

by admin
Agra Latest News, Agra Live News, Hindi News, News in Hindi, Agra News in Hindi, Agra Corona Update, Agra Corona Alert, Agra Breaking News, Moon Breaking News, Moon News, Moon Update, Live News, Agra News, Agra News Hindi, Breaking News, Latest News, Up News, Uttar Pradesh, Latest UP News in Hindi,

आगरा। आज रविवार को ताज नगरी में कोरोना संक्रमित के 649 नए मामले सामने आए हैं और लगभग 637 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है जिसके बाद अब कोई 275 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब आगरा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4386 है।

आगरा में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21751 है जिसमें से 17093 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 275 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आगरा जिले में अब तक 748151 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 78.58% हो चुकी है।

आज पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान लगभग सभी केंद्रों पर प्रत्याशियों और एजेंटों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। सैकड़ों लोगों ने ना तो मास्क पहना हुआ था ना ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। पुलिस के इंतजामात भी फेल दिखाई दिए। इससे साफ है कि आगे आने वाले दिनों में कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। क्योंकि अभी भी कई लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

Related Articles