Home » आगरा की धरती पर न रहे कोई भूखा, समाजसेवी संगठन-पुलिस प्रशासन के साथ मेयर भी सड़कों पर

आगरा की धरती पर न रहे कोई भूखा, समाजसेवी संगठन-पुलिस प्रशासन के साथ मेयर भी सड़कों पर

by admin

आगरा। देश इस समय गहरे संकट से जूझ रहा है। कोरोना के ख़ात्मे के लोए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है जिसके चलते देश भर की तमाम कंपनियां बंद हो चुकी हैं और इनमें काम करने वाले देश के अनेक राज्यों में रहने वाले मजदूर अपने अपने घरों के लिए पैदल ही निकल चुके हैं। ऐसे मजदूरों पर दोहरी मार है। ट्रेन और रोडवेज की सेवा बंद होने के कारण इन्हें पैदल ही सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है तो लॉक डाउन होने की वजह से उन्हें भूख की मार भी इन्हें झेलनी पड़ रही है।

ऐसे मजदूरों की मदद के लिए शुक्रवार को आगरा महापौर व अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन भी शहर में निकले। महापौर ने नेशनल हाइवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से पैदल घर जा रहे लोगों को खाना वितरित किया और निजी तौर पर आर्थिक मदद करते हुए उन्हें पांच सौ रुपये भी दिए जिससे आगे के सफर में उनकी हर संभव मदद हो सके।

इस सामाजिक कार्य के दौरान महापौर नवीन जैन ने यमुना एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे से गुजर रहे लोगों से वार्ता भी की तो लोगों ने उन्हें अपना दर्द भी बताया। बातचीत के दौरान महापौर को जानकारी हुई कि ये लोग राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा आदि राज्यों से आ रहे थे। उनमें से जयपुर, दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम शहर के लोग शामिल थे। मीलों पैदल सफ़र करने के बावजूद अभी उनका घर कई कोसों दूर था। किसी को उन्नाव जाना था, किसी को कन्नौज तो कोई बाराबांकी का रहने वाला था। उनके पैरों में छाले तक पड़ गए थे, रास्ते में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे उनकी हिम्मत भी अब जवाब देने लगी। इस दौरान महापौर ने सभी को ढांढस बंधाया और इस संबंध में कोई उचित कदम सरकार की ओर से उठाए जाने की भी बात कही।

इसके अलावा महापौर नवीन जैन सुल्तानगंज पुलिया के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों के पास पहुंचे। वहां उन्होंने खाने पीने का सामान वितरित किया और राशन सामग्री उपलब्ध होने की जानकारी ली। इसके बाद महापौर सेक्टर 6 आवास विकास पहुंचे। उन्हें जानकारी हुई कि यहां सेक्टर 6 पार्क के पास महोबा जिले के दलित समाज के कई लोग रुके हुए हैं जो मजदूरी का काम करते हैं। उन्हें भी महापौर नवीन जैन ने अपने हाथों से खाना वितरित किया। इस दौरान मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन भी मौजूद रहीं। महापौर ने पार्षद से कहा कि क्षेत्र के जो संभ्रांत परिवार हैं, उनकी मदद से इन गरीब मजदूर लोगों के लिए प्रतिदिन खाने की व्यवस्था की जाए।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद इस समय हमारा देश राष्ट्रीय संकट के दौर से गुजर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री ने पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि दूसरे प्रदेशों से जो मजदूर लोग अपने घर जा रहे हैं और जो दिहाड़ी मजदूर हैं वे भूखे ना रहे। इसलिए हमने जगह-जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया है और ऐसे लोग जिन्हें अभी घर पहुंचने में 1 या 2 दिन लगेंगे उन्हें निजी तौर पर आर्थिक मदद के रूप में ₹500 भी दिए हैं। महापौर ने कहा कि पैदल जा रहे लोगों की समस्या उनके संज्ञान में है, इसलिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख इस संबंध में उचित कदम उठाने की अपील की है।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि जगह-जगह खाना बांटने के दौरान यह देखने में आया कि कई सामाजिक संगठन पुलिस प्रशासन, अन्य राजनीति दलों के साथ व्यक्तिगत रूप से भी कई शहरवासी अनेकों स्थान पर झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ पर रहने वाले लोग गरीब लोगों को खाना-पीना, चाय आदि खाद्य सामग्री बांट रहे हैं। इसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और मुझे यकीन है कि जिस तरह से हमारे आगरावासी सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं उससे मेरे शहर में कोई भी भूखा नहीं रहेगा।

Related Articles