Home » कोरोना से बचाव को सोसाइटी हो रही जागरूक, आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध

कोरोना से बचाव को सोसाइटी हो रही जागरूक, आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अब लोग जागरूक भी होने लगे हैं। जनता समझ गई है कि कोरोनावायरस से डरना नहीं बल्कि लड़ना है और लड़ने का तरीका है कि अनजान व्यक्ति के संपर्क में न रहे। सोशल डिस्टेंस बनाएं, बार-बार सैनिटाइज करें, मुंह पर मास्क लगाएं और ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिताए। ताजनगरी के धाकरे एन्क्लेव रकाबगंज थाना क्षेत्र की सोसाइटी ने साफ तौर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति ना तो सोसाइटी में प्रवेश करेगा ना ही सोसाइटी के कोई भी व्यक्ति बाहरी व्यक्ति और अपने रिश्तेदारों के संपर्क में आएगा।

सोसाइटी ने यह भी तय कर लिया है कि बंगले और फ्लैट में काम करने वाले सभी नौकर और नौकरानी को तब तक के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है जब तक पूरा देश कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगा। यानी धाकरे एन्क्लेव पर तैनात गार्ड को भी साफ दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड बताता है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को सोसाइटी के अंदर प्रवेश होने की अनुमति नहीं है और ना ही उनसे किसी की बात कराई जा रही है।

धौलपुर हाउस धाकरे सोसाइटी पूर्ण तरीके से लॉकडाउन का पालन कर रही है। लोग अब यह जान चुके हैं कि कोरोना को हराना है तो सुरक्षा ही बचाव है। इसलिए सरकार और विशेषज्ञ द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का जहां पूर्ण तरीके से पालन किया जा रहा है तो वहीं लोग एक दूसरे को जागरूक कर भी कर रहे हैं।

Related Articles