आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर में कूदकर एक युवक ने अकेली नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने एवं जबरन भगा ले जाने की धमकी दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। सुबह वह मजदूरी के लिए चला जाता है और शाम को वापस लौटता है। घर पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली रहती है। आरोप है कि पड़ोस का ही रहने वाला दबंग युवक सौरभ पुत्र रामस्वरूप उर्फ छोटे ने अक्सर घर में कूदकर नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
वह छेड़छाड़ कर मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था। 2 दिन पूर्व अकेली किशोरी को देखकर युवक ने घर में कूदकर नाबालिग किशोरी को बंदूक की नोक पर जबरन भगा ले जाने को कहा। नहीं जाने पर पिता को गोली मारने की धमकी दी। किशोरी की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीणों को एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। दबंग युवक की दबंगई से किशोरी दहशत में आ गई। युवक और उसके परिजनों को कई बार समझाने के बाद वह नहीं माना तो परिजन किशोरी को लेकर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता किशोरी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने बताया पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा