Home » दोस्त नहीं बनने पर छात्रा को दी सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी, दो गिरफ्तार

दोस्त नहीं बनने पर छात्रा को दी सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी, दो गिरफ्तार

by admin
Threatened to discredit the student on social media for not becoming friends, two arrested

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 11वीं की छात्रा पर दो शोहदों ने दोस्ती करने का दवाब बनाया। इनकार करने पर फेसबुक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम करने की धमकी। शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग ग्यारहवीं की पढाई करने वाली छात्रा गांव से कस्बा जैतपुर में कोचिंग करने आती है। शुक्रवार को कस्बा के निवासी दो शोहदे यश कुमार पुत्र रामसरन व अंकुश जैन पुत्र विनोद कुमार मनचलों ने छात्रा से दोस्ती करने का दवाब बनाया। छात्रा द्वारा दोस्ती से इंकार किये जाने पर फेसबुक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं दोनों शोहदों ने परिजनों ने कस्बे से गांव जाने वाले रास्ते पर छात्रा का पीछा किया और छेड़छाड़ कर कमेंट किए।

दोनों शोहदों से परेशान छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles