Home » युवक ने पोखर में लगाई छलांग, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

युवक ने पोखर में लगाई छलांग, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

by admin
The young man jumped into the puddle, the dead body was extracted after 3 hours of hard work

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव कहरई में बीती देर रात 22 वर्षीय अंकित रावत पुत्र राजहंस रावत ने पोखर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना परिजनों को हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पाकर घटनास्थल पर पहुंची गयी और घटना की जानकारी ली। देर रात होने से पुलिस सुबह तड़के पीएसी गोताखोर टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई और स्ट्रीमर के माध्यम से तालाब में उतर कर 22 वर्षीय युवक के शव को ढूंढने में जुट गई।

अंकित के शव के न मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पीएसी गोताखोर टीम को अंकित का शव मिला और उसे बाहर निकाला। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर शव को तुरंत पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के परिवारी जनों का कहना है कि 22 वर्षीय अंकित घर से यह कहकर निकला था कि चाऊमीन खाने जा रहा हूं। देर रात 11:00 बजे राजेश निवासी कह रही ने घर आकर सूचना दी कि आपका बेटा तालाब में कूद गया है। घटनास्थल पर मृतक अंकित का पर्स और बेल्ट मिली है। घटना के पीछे कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका वहीं दूसरी तरफ सत्य प्रकाश रावत निवासी कहरई का कहना है कि बेरोजगारी के चलते 22 वर्षीय युवक ने यह कदम उठाया क्योंकि कोरोना में उसकी नौकरी चली गयी।

Related Articles