आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में सड़क पार कर रही एक महिला को एक कार को रौंदती हुई निकल गयी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर एक गाड़ी महिला को कुचलती हुई दिखाई दे रही है। इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और फ़रार हो गया। वहीँ पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
दरअसल बीते शनिवार करीब दोपहर 3 बजे थाना क्षेत्र एत्मादपुर के देव टेक्निकल केंपस के सामने बने कट पर एक महिला ऑटो से उतर कर सड़क पर करने का प्रयास कर रही थी कि तभी एक तेज रफ्तार कार उसे कुचलती हुई चली गयी। टक्कर के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गयी लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
महिला को गाड़ी से कुचलने का यह वीडियो वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए। थाना एत्मादपुर पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है तो वहीं सीसीटीवी के आधार पर कार की पहचान कर उसके मालिक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9