Agra. जैंगारा के मसेल्या गांव की सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण राज्यमंत्री चौधरी उदयभान से मिलने के लिए पहुँचे थे। राज्यमंत्री तो नहीं मिले लेकिन उनके पुत्र संजीव पाल की दबंगई जरूर देखने को मिली। सत्ता की हनक में राज्यमंत्री पुत्र संजीव ग्रामीणों को हड़काते हुए नजर आए। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
जैंगारा के मसेल्या गांव की सड़क की क्या स्थिति है यह किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में हुई बारिश ने इसकी पोल खोल दी थी। गांव को जाने वाली सड़क पर जमकर जलभराव हुआ था और ग्रामीण हाथों में लापता व तलाश के पोस्टर लेके घूमते हुए नजर आए। बताया जाता है कि राज्यमंत्री इस गांव की सड़क की खस्ता हाल से रूबरू है। उन्होंने गांव की सड़क निर्माण की स्वीकृति कराई है लेकिन अब उनके दावों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि यह गाँव सांसद राजकुमार चाहर का है। राजकुमार चाहर खुद यहाँ के सांसद भी है तो वही चौधरी उदयभान विधायक है।
प्रदर्शन के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर गांव के लोग राज्यमंत्री से मिलने के लिए पहुँचे थे लेकिन वह नहीं मिले। उनके पुत्र संजीव पाल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। राज्यमंत्री के न मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया और वो खरी खोटी सुनाने लगे तो विधायक पुत्र ने साफ कहा कि ‘आप लोग ऐसे मुझे दबा नहीं पाएंगे। अगर आप लोग राजनीति करने आये हैं तो कोई फ़ायदा नहीं है।’
ग्रामीणों का कहना था कि लगभग पांच साल होने को आये राज्यमंत्री उदयभान की शक्ल गाँव के लोगों ने नहीं देखी जबकि वो उनके क्षेत्र के विधायक है। सांसद राजकुमार चाहर भी क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं। उनके गांव की सड़क जर्जर है। सड़को में गड्ढे है, आए दिन हादसे होते है लेकिन जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नही है। जनता चुनाव में इसका जबाव जरूर देगी।