Home » ऑफ टाइम में शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो वायरल, उड़ रही है नियम की धज्जियां

ऑफ टाइम में शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो वायरल, उड़ रही है नियम की धज्जियां

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में शराब बेचने के लिए समय निर्धारित कर रखा है लेकिन कुछ शराब माफिया यूपी सरकार के इन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। यह शराब माफिया अवैध रूप से ऑफ टाइम भी शराब बेचने में लगे हुए है। ऐसा ही कुछ नजारा प्रतिदिन शाहिद नगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर देखने को मिल रहा है।

पुलिस चौकी के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। इस चौकी पर पुलिस बल तैनात रहता है लेकिन इसके बावजूद भी इस अंग्रेजी शराब की दुकान से रात 10 बजे के बाद शराब बिकती है। 10 बजे के बाद अंग्रेजी शराब बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है की दुकान बंद होने के बाद भी शराब तस्कर दुकान का शटर खोल बैखोफ होकर शराब बेच रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी विभाग और एसएसपी अमित पाठक अवैध रूप से शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने का लाख प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी आफ टाइम शराब शहर के हर मोड़ पर बिकती हुई दिखाई दे रही है। नाम न बताए जाने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में इस दुकान से प्रतिदिन अवैध रूप से इसी तरह से शराब बिकती है जबकि चौकी यहां से चंद कदम की दूरी पर है।

Related Articles

Leave a Comment