Home » नकली इंस्पेक्टर बनकर एक बदमाश ने स्कूल वैन से 7 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण, शोर मचाने पर दबोचा

नकली इंस्पेक्टर बनकर एक बदमाश ने स्कूल वैन से 7 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण, शोर मचाने पर दबोचा

by admin

Agra. शुक्रवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में कुछ बदमाशों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। नकली पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर बनकर पहुँचे बदमाशों ने एक स्कूल की वैन को रोका और उसमें से एक 7 वर्षीय बच्चे को उतारकर उसे अगवा कर लिया। उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और उसके साथी लेकर भाग निकले।

इधर, बच्चों के शोर मचाने पर राहगीरों और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर नकली इंस्पेक्टर और उसके साथियों को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में मामला पति-पत्नी के विवाद का निकला। अगवा बच्चे का पिता नकली इंस्पेक्टर को लेकर आया था। पुलिस बच्चे की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

घटना सुबह करीब आठ बजे की है। पिढ़ौरा के गांव गढ़ी रामचंद्र सैनी निवासी विनीता सिकरवार का सात वर्षीय पुत्र रेदान वैन से स्कूल जा रहा था। वह पिढ़ौरा के गोपालपुरा के एक स्कूल में पढता है। स्कूल से करीब एक किलोमीटर पहले एक इंस्पेक्टर और उसके साथ कुछ लोगों ने वैन को चेकिंग के नाम पर रोक लिया। इंस्पेक्टर बने व्यक्ति ने वैन में सवार रेदान को जबरन उतार लिया। उसे अपने साथ लाई गाड़ी में बैठाने लगे।

यह देख बच्चों और वैन चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के ग्रामीण और राहगीर वहां जुट गए। इंस्पेक्टर बने व्यक्ति और उसके साथियों को घेर लिया। तब तक वैन में सवार लोग बच्चे को लेकर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को दबोच लिया। बच्चे की अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पूछताछ करने पर एक आरोपित ने अपना नाम सौरभ सिंह निवासी सिकंदरा बताया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सौरभ की शादी विनीता सिकरवार से आठ वर्ष पहले हुई थी। दोनों के बीच परिवार न्यायालय में मामला चल रहा है। सात वर्षीय रेदान मां के पास रहता है। सौरभ बच्चे को अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने ही नकली इंस्पेक्टर के साथ स्कूल वैन चेकिंग के नाम पर बच्चे को ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस अब बच्चे की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment