Home » पुलिस बनकर करते थे लोगों का शिकार, ऐसे आये गिरफ्त में

पुलिस बनकर करते थे लोगों का शिकार, ऐसे आये गिरफ्त में

by pawan sharma

आगरा। थाना छत्ता पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पुलिस बनकर लूट करते थे। इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी तीन लोग फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी से एक बाइक और करीब 37 हजार रुपये की बरामदगी भी की गई है। इस गिरोह के सभी लोग महाराष्ट्र मुंबई के रहने वाले हैं।

सीओ छत्ता गोपाल चौधरी ने कहा कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों को पकड़ा है
इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग चेकिंग के बहाने उनका सामान बेग में रखवा लेते हैं और फिर सामान लेकर फरार हो जाते हैं। इसी के चलते पुलिस ने कड़ी चेकिंग कर इस गिरोह के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया है। बाकी 3 लोग फरार हो गए यह लुटेरे पुलिसकर्मी बन चेकिंग के बहाने लोगों को रोकते थे और उनका सामान बैग में रखवा कर फरार हो जाते थे।

पकड़े गए शातिर अपराधी रेहान अली से लूट गए 37 हजार रुपये और एक बाइक बरामद हुई है।फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है और जो लोग फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment