Home » सेलटैक्स अधिकारी बनकर प्रोपट्री डीलर घर में की लूटपाट, 50 हज़ार की नकदी-रिवाल्वर लेकर फरार

सेलटैक्स अधिकारी बनकर प्रोपट्री डीलर घर में की लूटपाट, 50 हज़ार की नकदी-रिवाल्वर लेकर फरार

by admin
Looting in the house of a proprietor dealer by becoming a Sale tax officer, escaped with a cash revolver of 50 thousand

मंगलवार की देर रात फिरोजाबाद में कुछ बदमाश सेलटैक्स टैक्स अधिकारी बनकर एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे, घर में घुसते ही हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हजारों की नकदी और एक पिस्टल लेकर फरार हो गए हैं।

मामला थाना उत्तर के पॉश इलाके के कोटला चुंगी का है। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर गोरी लाल यादव ने बताया कि बदमाश सेलटैक्स टैक्स अधिकारी बनकर अंदर घुसे और हथियार लहराते हुए पूरे परिवार को बांध कर एक कमरे में एकत्रित किया। सबसे पहले बदमाशों ने घर में रखे हथियारों को अपने कब्जे में किया, उसके बाद पूरे घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उनके घर में रखी दो रायफलों को घर में रखे खराब फ्रिज में रखा और एक पिस्टल लेकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया है। मौके पर मौजूद एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि बदमाशों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट – सुनील निषाद, फ़िरोज़ाबाद

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles