Home » ट्रैन ड्राइवर का भेष बनाकर बुक माल करते थे चोरी, ऐसे आये पकड़ में

ट्रैन ड्राइवर का भेष बनाकर बुक माल करते थे चोरी, ऐसे आये पकड़ में

by admin

मथुरा। ट्रेनों में बुक माल की चोरी करने वाले गिरोह को जड़ से खत्म करने के लिए आरपीएफ विशेष अभियान चलाए हुए है इसलिए तो आगरा कैंट, मथुरा के बाद अब आरपीएफ ने छाता स्टेशन पर अपनी कार्यवाही को अंजाम देकर स्टेशन के निकट से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधियो ने हाल ही में ट्रेन न० 13007 के F/SLR 01 नग बुकसुदा शूज को चोरी किया था। इस गिरोह में इनके अन्य साथी भी शामिल है जिनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है। इस पूरे मामले का खुलासा आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने किया।

प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि चलती ट्रेन में एसएलआर/ लीज्ड की चोरी करने वाले दो व्यक्ति छाता स्टेशन के निकट खड़ी ट्रेन के पास खड़े है। मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही कर आरपीएफ व सीपीडीएस टीम ने संतोष पुत्र किशन लाल निवासी 162 हरवंस नगर घुकना मोड़ गाज़ियाबाद और हरीश चंद तोमर पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नगला उदयसिंह थाना बलदेव जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है। दोनो शातिरों ने छाता स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 13007 के F/SLR से एक नग बुक्सुदा रेल संपत्ति शूज को चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह के तीन सदस्य नोसाद उर्फ़ कट्टु, अमित उर्फ़ करिया, शशांक प्रताप सिंह उर्फ़ आसू अँधेरे का फायदा उठाकर मोके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्तियों की निसानदेही पर आरोपी संतोष के निवास स्थान गाज़ियाबाद से पूर्व में चोरी किये गए लीज़ माल को बरामद किया गया है जिसकी कीमत 406000 रुपये है।

आरपीएफ़ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि शातिर बदमाश यात्री गाड़ियों में निज़ामुद्दीन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर से ट्रेन ड्राइवर का भेष बनाकर गाड़ियों के फ्रंट SLR के पास गार्ड ब्रेक व महिला कम्पार्टमेंट में आम सवारियों को ट्रेन से चढने से रोककर गाड़ी स्टार्ट होने के बाद छेनी/ पेचकस व हथौड़ा की मदद से SLR की प्लाई/आयरन शीट काटकर बुक कन्साइनमेंट/ लीज की चोरी कर अपने बैगों में माल भरकर जहाँ भी ट्रेन TOS व बंचिंग में खड़ी होती है, वहीं चोरी किया हुआ माल लेकर उतर जाते हैं और जरूरत पड़ने पर ACP भी कर देते थे।

दोनों बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार तीन अभियुक्तों को वांछित किया गया है और उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये है।

Related Articles

Leave a Comment