Home » भारतीय किसान संघ ने विद्युत नियामक आयोग को ज्ञापन सौंप विद्युत दरों में वृद्धि का किया विरोध

भारतीय किसान संघ ने विद्युत नियामक आयोग को ज्ञापन सौंप विद्युत दरों में वृद्धि का किया विरोध

by admin

आगरा। गुरुवार को बिजली से संबंधित लंबित पड़े मामलो को लेकर विद्युत नियामक आयोग की ओर से आरबीएस कॉलेज में जनसुनवाई की गई थी। विद्युत नियामक आयोग की जन सुनवाई में भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर भी अपने दलबल के साथ पहुँचे। इस जनसुनवाई में किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष ने विद्युत दरों में व्रद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया और किसानों की ओर से आक्रोश भी व्यक्त किया। इतना ही नही अगर विद्युत दरों में वृद्धि हुई तो किसान के आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी। मोहन सिंह चाहर ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष राजप्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप विद्युत दरों में वृद्धि न किये जाने की मांग की।

भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर का कहना है कि किसान इस समय वर्तमान विद्युत मूल्य चुकाने में समर्थ नहीं है। अगर और विद्युत दरों में ओर भी ज्यादा वृद्धि की गई तो किसानों की कमर टूट जाएगी।

किसानों को फसल लागत मूल्य बढ़ने के कारण फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है अगर अब विद्युत मूल्य ओर अधिक बढ़ा दिया जाएगा तो किसान की लागत और अधिक बढ़ जाएगी जिसके कारण किसान विद्युत बिल नहीं चुका पायेगा। जब विद्युत बिल किसान नही दे पायेगा तो विभाग बिल वसूली के लिए किसानों पर मुक़दमे लगाकर उत्पीड़न करेगा और फिर किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Comment