आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय कोहराम मच गया जब कोटा की ओर जा रही कोटा एक्सप्रेस ट्रेन की कम्पलिंग अचानक से टूट गयी। ट्रेन की कम्पलिंग टूटने से ट्रेन का इंजन आगे निकल गया और गाड़ी वहीं खड़ी रह गयी। इस हादसे की जानकारी होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और ट्रेन की कम्पलिंग को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेलवे यातायात भी बाधित रहा। ट्रेन की कम्पलिंग का कार्य दुरुस्त होते ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
घटना आगरा रेलवे कैंट स्टेशन की है। सुबह करीब 8 बजे करीब कोटा पटना एक्सप्रेस कोटा के लिए रवाना हो रही थी तभी थोड़ी दूर निकलते ही ट्रेन के इंजन की कम्पलिंग टूट गयी। कम्पलिंग टूटने से ट्रेन का इंजन आगे निकल गया और बोगियां पीछे रह गयी। इस हादसे को देखकर रेलयात्री भी सपकपा गए। घटना की सूचना होते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और कम्पलिंग का कार्य दुरुस्त कराकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
इस मामले को लेक्ट पीआरओ व डीसीएम एस के श्रीवास्तव आगरा रेल मंडल ने बताया कि घटना सुबह करीब 8:08 मिनट की है। कोटा एक्सप्रेस जैसे ही कैंट से रवाना हुई इंजन के साथ वाले डिब्बे की कम्पलिंग टूट गयी थी करीब आधे घंटे में व्यवस्थाये दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
फिलहाल इससे पहले भी कम्पलिंग टूटने के मामले सामने आ चुके है लेकिन रेलवे अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही देते। गनीमत रही कि यह हादसा स्टेशन पर ही हो गया। अगर तेजगति के साथ चलने के दौरान बीच मे कम्पलिंग टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।