Home » 1747 स्कूलों की डेढ़ लाख छात्राओं तक पहुंचा कवच, गुड टच-बैड टच के साथ दी कानून की जानकारी

1747 स्कूलों की डेढ़ लाख छात्राओं तक पहुंचा कवच, गुड टच-बैड टच के साथ दी कानून की जानकारी

by admin

आगरा। उ.प्र. सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में बालिका सुरक्षा अभियान शुरू किया गया। जो एक जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूलों में किया जाना था। इसी क्रम में आगरा में भी इस अभियान को शुरू किया गया। जनपद में 1747 स्कूल चिन्हित किए गए। उनमें एक्सपर्ट और पुलिस की टीमों ने जाकर स्कूलों में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छह वर्ष से 12 वर्ष की आयु की छात्राओं को सुरक्षित स्पर्श तथा असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया। वहीं 13 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 181 तथा पुलिस के डायल 100 की जानकारी दी।

प्रशिक्षण के बाद बालिकाओं के साथ खुला सत्र किया गया जिसमें बालिकाओं ने एक्सपर्ट तथा पुलिस की टीम के साथ संवाद किया। दो सेल्फ डिफेंस की टीम आशीर्वाद और उड़ान ने स्कूलों में जाकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक पश्चिम रवि कुमार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव ने की।

शासन द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर नरेश पारस द्वारा आशा ज्योति केन्द्र में पुलिस, शिक्षा, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, आशा ज्योति केन्द्र टीम तथा महिला कल्याण विभाग से 386 प्रशिक्षकों को बाल सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा ब्लाॅकों में जाकर दो सौ अध्यापक अध्यापिकाओं को भी प्रशिक्षण दिया।

अभियान में शिक्षा विभाग का सर्वश्रेष्ठ योगदान रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओउमकार सिंह तथा जिले में संचालन एवं प्रबंधन करने में अखिलेशकांत शर्मा का रहा। इन्होंने लगभग 1400 प्राथमिक एवं पूर्व मा. विद्यालयों में 90,000 बालिकाओं तक कवच अभियान को पहुंचाया।

इस अभियान में आशा ज्योति केन्द्र के दीपशिखा, प्रायांजली मिश्रा, रूचि, पायल कटियार, आफरीन, साहिस्ता, बाल कल्याण समिति से सदस्य विनीता कुलश्रेष्ठ, आशा गुप्ता, लता गुप्ता, पुलिस विभाग से शोएब खांन, अमित चैधरी, एवं नामित पुलिस कर्मी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से निशांत कुलश्रेष्ठ, रूबिना, शिवम मिश्रा, योहन्ना वेपटिस्ट, प्रधुम्मन कुमार, बाल संरक्षण इकाई से सुकृति सिंह, संघमित्रा, रमेश कुमार, चाइल्ड लाइन से रितु वर्मा, आरती गौतम, कामिनी भारद्वाज, विनीता जादौन, दीपमाला, सेल्फ डिफेंस एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से तुषा शर्मा, अजय चाहर, मनोरमा यादव, सैयद इमरान, जीशान अंसारी, सोमा जैन, उपेश चंद्र, प्रमिला शर्मा, नर्मता मिश्रा, प्रतिमा भार्गव, डाॅ.कौशलेन्द्र दुबे, गुलजार अली, ममता लाल, जमीला, रूबी बघेल, सत्यवीर सिंह, दीपक कुलश्रेष्ठ, सचिन तोमर, शिवशंकर झा, रामभरत उपाध्याय आदि ने एक्सपर्ट के रूप में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया।

सभी टीमों की माॅनीटरिंग मास्टर ट्रेनर नरेश पारस द्वारा की गई। इस पूरे अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इसकी माॅनीटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment