Home » लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकरों से भरी ट्रेन पहुंची आगरा, क्राइसिस होगी खत्म

लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकरों से भरी ट्रेन पहुंची आगरा, क्राइसिस होगी खत्म

by admin
The train filled with liquid oxygen tankers reached Agra, the crisis will end

Agra. कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की चल रही किल्लत के बीच आगरा और उसके आसपास जिलों के लिए बुधवार को एक अच्छी खबर आई। टाटानगर से लिक्विड ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकरों को लेकर ऑक्सीजन ट्रेन यमुना ब्रिज स्टेशन के माल गोदाम पर पहुँची। ऑक्सीजन ट्रेन के पहली बार आगरा पहुंचने पर प्रशासन और रेलवे के आला अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ऑक्सीजन ट्रेन की सुरक्षा को लेकर जहां भारी संख्या में आरपीएफ बल तैनात कर दिया गया तो वहीं रेलवे अधिकारियों की निगरानी में लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर अन्य जिलों के लिए भी रवाना होने लगे।

इस अवसर पर एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि आज टाटानगर से ऑक्सीजन ट्रेन आगरा पहुंची है। इस ऑक्सीजन ट्रेन में 8 टैंकर हैं जिनमें लिक्विड ऑक्सीजन है। इस ऑक्सिजन ट्रेन में आये टेंकरो को आगरा समेत मैनपुरी, मथुरा, फीरोजाबाद में निर्बाध आक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन से आक्सीजन टैंकर रवाना किये जा रहे है। एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि इस ऑक्सीजन ट्रेन से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई होने से क्राइसिस कम होगी और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन होने से संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

रेल विभाग के पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि आज पहली बार ऑक्सीजन ट्रेन आगरा पहुंची है। ट्रेन में लिक्विड ऑक्सीजन के 8 टैंकर आए हैं। इन टैंकरों को सुरक्षित उतारा जा रहा है और उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि ऑक्सीजन ट्रेन के यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो और निर्बाध तरीके से ऑक्सीजन टैंकरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

Related Articles