Home आगरा फिरोजाबाद में हाईवे पर सिपाही का हंगामा, खाने की थाली दिखाकर फूट फूटकर रोया,कहा, दो दिन से भूखा हूं

फिरोजाबाद में हाईवे पर सिपाही का हंगामा, खाने की थाली दिखाकर फूट फूटकर रोया,कहा, दो दिन से भूखा हूं

by admin
Ruckus of the soldier on the highway in Firozabad, wept bitterly after showing the plate of food

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में कानपुर हाईवे पर सिपाही का हंगामा, खाने की थाली दिखाकर फूट फूटकर रोया। कहा, दो दिन से भूखा हूं। जानिए पूरा मामला।

फिरोजाबाद में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब पुलिस लाइन के सामने कानपुर हाईवे पर सिपाही ने हंगमा किया। उसके हाथ में खाने की थाली थी। उसने मेस की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। चिल्लाने लगा। भीड़ एकत्रित हो गई। बोला, वह दो दिन से भूखा है। अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं।

जब इसकी जानकारी प्रतिसार निरीक्षक को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन फोर्स भेजा गया। तब सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया। एसएसपी ने जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को दी है।

यह है पूरा वाकया
घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है। जिला मुख्यालय के बाहर हाईवे पर सिपाही हाथ में थाली लेकर पहुंचा। उसमें भोजन था। वह हाईवे पर डिवाइडर पर बैठ गया। वहां पर थाली से रोटी उठाता, फिर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाता।

लोगों ने उसे रोते हुए देखा तो भीड़ लग गई। लोगों को उसने रोटी दिखाई। मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, सिपाही ने कहा, इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते। ऐसी रोटी हमें दी जा रही है। जब खाना ही नहीं ठीक नहीं मिलेगा तो ड्यूटी कैसे करेंगे।

तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जानकारी पर मुख्यालय चौकी के सब इंस्पेक्टर पहुंचे। उसने कहा, वह घर से दूर रहता है। उसे ऐसा खाना दिया जा रहा है। वह यह कैसे खाए।

हालांकि, मामले में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस कार्यालय के समन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा है। इस कारण वह परेशान रहता है। बुधवार को मेस में जब वह खाना लेने गया तो लाइन लगी थी। मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी। तब उसने अभद्रता की। खाना लेने के बाद वह इसे लेकर बाहर आ गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एसएसपी ने जांच सीओ लाइन को दी है। जांच की जा रही है कि खाना सभी को ऐसा मिल रहा है, या केवल मनोज की शिकायत है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: