Home » मनकामेश्वर मंदिर के फाटक के पास बना टॉयलेट बदहाल, शिकायत के बाद भी सुनवाई नही, व्यापारियों में आक्रोश

मनकामेश्वर मंदिर के फाटक के पास बना टॉयलेट बदहाल, शिकायत के बाद भी सुनवाई नही, व्यापारियों में आक्रोश

by admin

आगरा। दरेसी नंबर 1 मनकामेश्वर मंदिर के फाटक के पास बना टॉयलेट बदहाल। शिकायत के बाद भी सुनवाई नही। व्यापारियों में आक्रोश।

रविवार को होटल लाल इन में दरेशी नंबर 1 के व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने मनकामेश्वर मंदिर के फाटक के पास बने टॉयलेट घर का मुद्दा उठाया।

दरेशी नंबर 1 के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने कहा कि यह टॉयलेट घर काफी दिनों से बदहाल है। सड़क भी गंगाजल की पाइप लाइन डालने के बाद ऐसे ही छोड़ दी गयी।

शिकायत के बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली। परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने कितना दुख झेला यह तो वही बता सकते हैं।

व्यापार मंडल दरेसी नंबर एक के अध्यक्ष ने वाणिज्य कर बंधु की मीटिंगों मे भी यह मुद्दा उठाया था। मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

यहां आए दिन पर्यटक आकर मजाक उड़ाते हैं और शहर की बदहाली को तस्वीरों मे कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने जल्द सुनवाई नही की तो वे आंदोलन करेंगे।
इस दौरान दरेसी नंबर 1 के महामंत्री ईश्वर लाल, कोषाध्यक्ष गोपाल दास पुरस्नानी, रवि लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment