Home » किरायेदारों ने ही मकान मालकिन को बनाया बंधक, हाथ-मुंह टैप से बांध 7 लाख के कैश-आभूषण लूट हुए फ़रार

किरायेदारों ने ही मकान मालकिन को बनाया बंधक, हाथ-मुंह टैप से बांध 7 लाख के कैश-आभूषण लूट हुए फ़रार

by admin
The tenants took the landlady hostage, tied with a hand-mouth tap, looted cash-jewellery worth 7 lakhs and absconded

आगरा-जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत धनौली में किराएदारों ने दहशतगर्द वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि उन्होंने हथियारों के बल पर मकान मालकिन समेत तीन युवतियों को बंधक बना लिया। मकान से 5 लाख के जेवरात, दो लाख रुपए की नकदी समेत अन्य सामान लूट ले गए। पीड़ित ने तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धनौली के बीदा नगर निवासी किरन ने बताया कि पति हिमांशु एक निजी विद्यालय में पढ़ाते हैं। हिमांशु बुधवार की सुबह स्कूल गए थे। घर में किरण, उसकी छोटी बहन सोनम, रीनू और भाई विशाल थे। किरण का दूसरा मकान भी उनके घर से सटा हुआ है। दो किराएदार युवक सुबह 11:30 बजे घर के दरवाजे पर आ गए। उन्होंने बत्ती खराब होने का हवाला देकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद वे छत पर चढ़ गए। बिजली का तार सही करने लगे। कुछ देर बाद विशाल अपने एक्टिवा से चला गया। इसका मौका पाकर दोनों किराएदार नीचे उतर आए। उनके हाथ में एक तमंचा और दो चाकू थे। उन्होंने किरन और उसकी दोनों बहनों को एक कमरे में कैद कर लिया। तीनों के हाथ टेप से बांध दिए। रीनू और सोनम के मुंह पर भी टेप चिपका दिया। इसके बाद किरन से अलमारी की चाबी भी मांगी। विरोध करने पर उसे तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। इस पर किरन ने चाबी दे दी।

बदमाशों ने अलमारी से 5 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपए निकाल लिऐ। किरन से मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद तमंचे और चाकू कमरे में ही फेंक दिए। बदमाश बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर चले गए। किरन ने उनके जाते ही मुंह से अपने हाथों में लगा टेप छुड़ा दिया। इसके बाद बहनों को भी बंधक मुक्त किया फिर तीनों ने अंदर से कुंडी तोड़ दी। बाहर आकर शोर मचा दिया। सूचना पर पुलिस भी आ गई।

मलपुरा थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि किराएदार सौरभ और उसके साथी के खिलाफ तहरीर मिली है। आरोपी सौरभ सादाबाद हाथरस का निवासी है, मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles