Agra. विधायक चुने जाने के बाद डॉक्टर जी एस धर्मेश मून ब्रेकिंग से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा की प्रचंड बहुमत से हुई जीत का श्रेय सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की जनकल्याण नीतियों और कोरोना काल में लोगों को हर स्तर से मदद किए जाने की योजनाओं से प्रभावित होकर ही जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है और अपना जनादेश देकर भाजपा को सरकार बनाने का बहुमत दिया है। इस बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे।
मून ब्रेकिंग से खास वार्ता करते हुए विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने कहा कि छावनी विधानसभा में जो विकास कार्य उनके द्वारा कराए गए और सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को दिलाए जाने का जो कार्य उनके द्वारा किया गया, उससे क्षेत्र की जनता भी काफी प्रभावित हुई। इसी कारण जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताकर क्षेत्र का एक बार फिर विधायक चुना है। उनकी प्राथमिकता है कि जो काम पिछले विधायक काल में अधूरे रह गए उन्हें पूरा कराया जाएगा।
यमुना बैराज – एयरपोर्ट का काम होगा शुरू
विधायक डॉ.जीएस धर्मेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इस बार यमुना पर बैराज और एयरपोर्ट का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की है। बैराज बनने से आगरा को भरपूर जल मिल सकेगा तो वहीं एयरपोर्ट शुरू होने से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह दोनों कार्य उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है और इन्हें हर हाल में कराना है। पूर्व विधायक काल मे उन्होंने बारह खंभा पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू कराना और एक डिग्री कॉलेज का शिलान्यास उनके बड़े कार्यो में शामिल है।
पर्यटन को देंगे बढ़ावा
डॉक्टर जी एस धर्मेश ने कहा कि आगरा पर्यटन नगरी है और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से नुकसान अगर किसी इंडस्ट्रीज को हुआ है तो वह पर्यटन है। पर्यटन व्यापारियों को किस तरह से लाभ दिलाया जाए और पर्यटन को किस तरह से अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके इस पर भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।