Home » दुकान की सील तो मेडिकल स्टोर से बेचने लगे टिंचर, आधी रात को हुई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

दुकान की सील तो मेडिकल स्टोर से बेचने लगे टिंचर, आधी रात को हुई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

by admin
The seal of the shop started selling tincture from the medical store, the action taken at midnight stirred the mafia

Agra. अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस दुकान को ड्रग विभाग ने अवैध टिंचर की बिक्री को लेकर सील किया था। आधी रात को उस दुकान से सीलिंग का नोटिस फाड़कर सारी टिंचर की पेटियों को हरीपर्वत थाना क्षेत्र के भगवती मेडिकल स्टोर में रखवा दिया। ड्रग विभाग ने इस सूचना पर आबकारी और क्षेत्रीय पुलिस को साथ लेकर भगवती मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया और लगभग 200 पेटियां बरामद की। वहीँ मेडिकल स्टोर पर भी कार्यवाही को अंजाम दिया।

इन दिनों मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से टिंचर का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से टिंचर बेची जा रही है। आबकारी ने बुधवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत भगवती मेडिकल स्टोर गणेश टावर खंदारी बाईपास रोड पर अवैध टिंचर की दुकान से 200 से अधिक पेटी पर ड्रग विभाग और आबकारी विभाग ने मारा छापा और जब्त की।

छापेमार कार्यवाही के दौरान मौजूद ड्रग विभाग के अधिकारी का कहना था कि मंगलवार को फ्री गंज के शर्मा मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया तो पता चला कि बगल वाले दुकान में अवैध रूप से टिंचर बेची जा रही है। इस पर वहां जाकर देखा तो उस दुकान का मालिक फरार हो गया। दुकान बंद होने के कारण उसे सील कर दिया गया और आबकारी व प्रशासनिक अधिकारी के सामने खुलवा कर उसकी जांच करने की बात कही गई थी लेकिन आधी रात को ही जाकर उन्होंने दुकान पर लगे नोटिस को फाड़ दिया और दुकान में रखे टिंचर की बोतल हरी पर्वत थाना क्षेत्र के भगवती मेडिकल स्टोर पर पहुँचा दी गई।

जब यह सूचना मिली की माफियाओं ने दुकान पर लगे नोटिस को फाड़ कर माल को हरीपर्वत थाना क्षेत्र में स्थित भगवती मेडिकल फॉर्म पहुंचा दिया है तो जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को सूचित किया गया और क्षेत्रीय पुलिस को साथ लेकर इस मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों के सामने जब इस दुकान का शटर खोला गया तो उसमें पेटियां रखी हुई थी। जब उन्हें खोलकर देखा तो उसमें टिंचर की बोतल बरामद की गयी। वहीं बाईपास रोड पर भी एक मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध रूप से बेची जाने वाली टिंचर की बोतलें बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 200 पेटियां टिंचर की बरामद हुई।

फिलहाल इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से टिंचर बेचे जाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान काफी लोग तो अपनी दुकानों को बंद करके फरार हो गए हैं।

Related Articles