Home » रेलवे स्टेशन पर संचालित रेस्टोरेंट की छत भरभराकर गिरी, बाल-बाल बचे रेल यात्री

रेलवे स्टेशन पर संचालित रेस्टोरेंट की छत भरभराकर गिरी, बाल-बाल बचे रेल यात्री

by admin

Agra. आगरा रेल मंडल के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित कमसम रेस्टोरेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से कमसम रेस्टोरेंट का एक हिस्से का लेंटर भरभरा कर फॉल सीलिंग के साथ नीचे गिर पड़ा। इस घटना से मौजूद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। कमसम रेस्टोरेंट का लेंटर गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

आगरा फोर्ट स्टेशन के कमसम रेस्टोरेंट में लेंटर गिरने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मंगलवार रात को कमसम में यह घटना हुई थी। घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई रेलवे। रेलवे के आला अधिकारियों ने कमसम को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई बैठा नहीं था। नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

मेंटेनेंस की कमी की वजह से हुआ हादसा

आपकों बताते चलें कि आईआरसीटीसी की ओर से स्टेशन पर कमसम फूड प्लाजा खोला गया है। जिससे रेल यात्रियों को खान-पान की असुविधा ना हो लेकिन कमसम रेस्टोरेंट में जो हादसा हुआ उसको लेकर आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि हादसा मेंटेनेंस की कमी की वजह से हुआ है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

मथुरा में भी हुआ ऐसा ही हादसा

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ वह बारिश के कारण हुआ। मथुरा में भी स्लीपर वेटिंग हॉल में अचानक से फॉल सीलिंग गिर गई थी। वहां बैठे यात्री भी इस घटना में बाल-बाल बचे थे। आगरा फोर्ट स्टेशन पर हुई यह घटना भी बारिश के चलते ही हुई है।

Related Articles

Leave a Comment