
आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गढ़ी चांदनी इलाके में उससे उस समय चीख-पुकार का माहौल पैदा हो गया जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा अचानक गिर पड़ा। हादसा रविवार की दोपहर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गढ़ी चांदनी इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग है। कुछ आसपास के क्षेत्र के लोग इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास ही खड़े थे तभी एकदम से छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। छज्जे के मलबे में 6 लोग दब गए जिसमें एक महिला एक बच्चा और चार पुरुष हैं।
आसपास के लोग में चीख-पुकार का माहौल मच गया। इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में एम्बुलेंस को भी बुलाया गया और जैसे-तैसे एंबुलेंस से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Be the first to comment