Home » आगरा सदर तहसील से शाहगंज की तरफ़ जाने वाला रोड बंद, 4 दिसंबर तक रहेगा यह रूट डायवर्जन

आगरा सदर तहसील से शाहगंज की तरफ़ जाने वाला रोड बंद, 4 दिसंबर तक रहेगा यह रूट डायवर्जन

by admin
The road going from Agra Sadar Tehsil towards Shahganj is closed, this route diversion will remain till December 4

आगरा। आज मंगलवार की रात 12 बजे से सदर तहसील से शाहगंज की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा। वाहन सवारों को बदले हुए रूट से होकर गुजरना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें लगभग 2 से 3 किलोमीटर लंबा चक्कर काटना होगा। बताते चलें कि सदर तहसील से शाहगंज की ओर जाने वाले रोड पर रेल अंडर ब्रिज के स्टील गर्डरों को पीएसी स्लैब में बदलने का कार्य किया जाएगा।

दरअसल रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने सदर तहसील-शाहगंज के आरयूबी के स्टील गर्डरों को बदलने के लिए सड़क मार्ग बंद करने की अनुमति मांगी थी। आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्य आज 30 नवंबर की रात से शुरू होगा, जो 4 दिसंबर तक पूरा हो पाएगा। इसलिए 4 दिसंबर तक सदर तहसील से शाहगंज की ओर जाने रूट पर डायवर्जन किया गया है।

यह रहेगा बदला हुआ रूट

1- सदर तहसील चौराहे से रुई की मंडी चौराहा, शाहगंज की ओर जाने वाले वाहन सदर तहसील चौराहे से पंचकुइयां चौैराहे होकर कोठी मीना बाजार रोड होकर शाहगंज की ओर से जाएंगे। 
2- भोगीपुरा चौराहे से रुई की मंडी चौराहे होकर सदर तहसील चौराहे से पुलिस लाइन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को भोगीपुरा चौराहे से सीओडी चौराहे की ओर डायवर्ट करके साकेत चौराहे से कोठी मीना बाजार होकर गुजारा जाएगा। 
3-रुई की मंडी चौराहे से सदर तहसील की ओर आने वाले वाहनों को रुई की मंडी से भोगीपुरा चौराहे से होकर सीओडी चौराहा, कोठी मीना बाजार होकर निकाला जाएगा।

Related Articles