Home आगरा धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

by pawan sharma

आगरा। 11 आकर्षक झांकियों संग महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों संग धूमधाम से निकाली गई। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारों संग शोभायात्रा का शुभारम्भ न्यूराजा मंडी केनरा बैंक के पास से हुआ। ताता का ताल, लोहामंडी, राजामंडी बाजार में भ्रमण करते हुए शोभायात्रा ने श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला, राजामंडी पर विश्राम लिया। शोभायात्रा मार्ग को जगमग रोशनी से सजाया गया।

शोभायात्रा का शुभारम्भ केके अग्रवाल, अध्यक्ष अजय बंसल, संरक्षक मोहित अग्रवाल, महेश गोयल ने महाराजा अग्रसेन की झांकी की आरती कर किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों संग 11 आकर्षक झांकियों में सर्वप्रथम श्रीगणेश, खाटू श्यामजी, कुलदेवी माता लक्ष्मी, शंकर जी के साथ राजकुमार व राजकुमारियों के डोले थे। साथ में माहराजा अग्रसेन के उद्घोष लगाते व झूमते गाते श्रद्धालू।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शलभ अग्रवाल, अजय बंसल, सुरेश गोयल, रजत गोयल, सतेन्द्र अग्रवाल, अनूप, अजीत, आशीष, संतोष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: