Home » ‘यूपी की वर्तमान सरकार शर्मसार करने वाली है, जो सिर्फ विज्ञापन पर चल रही है’ – मनीष सिसोदिया

‘यूपी की वर्तमान सरकार शर्मसार करने वाली है, जो सिर्फ विज्ञापन पर चल रही है’ – मनीष सिसोदिया

by admin
'The present government of UP is shameful, which is running only on advertisements' - Manish Sisodia

आगरा। तिरंगा यात्रा में शामिल होने आगरा आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया ने शिक्षा और चिकित्सा सुविधा के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी यूपी में ऐसी सरकार है जो शर्मसार करने वाली है। लेकिन हम यहां जाति-धर्म की राजनीति करने नहीं आए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि का रोड मैप लेकर आए हैं।

सर्किट हाउस आगरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी सरकार आज सिर्फ विज्ञापन के दम पर चल रही है। मनीष सिसोदिया का कहना था तिरंगा हमारी आन बान और शान है लेकिन आज तिरंगा भी पूछ रहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल में सुविधा के अभाव में एक प्रसुता सड़क पर बच्चे को जन्म क्यों दे रही है। आजादी के 75 साल के बाद भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत और शिक्षा का स्तर क्यों नहीं सुधर पाया है। यह एक ऐसी सरकार है जो अपने स्कूलों की दशा विपक्षी दलों को दिखाना नहीं चाहती लेकिन हमारी दिल्ली की सरकार में सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं हैं ताकि एक आम आदमी का बच्चा भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।

वहीं आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि आज आगरा में जीआईसी मैदान से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद नोएडा और 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोगों को भाजपा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रवाद के बीच के अंतर को समझाया जाएगा।

भाजपा पर हमला बोलते राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा का राष्ट्रवाद आम जनमानस को बताना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद है कि गरीब के बच्चे को स्कूल में मिड डे मील के रूप में नमक रोटी मिले, कोरोना काल में लाशें नदियों में बहती रहे और लोगों को इलाज तक नसीब ना हो। यूपी में आधी आबादी किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हाथरस का कांड सभी को याद है, जहां अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रात 2:00 बजे रेप पीड़िता का चोरी छुपे अंतिम संस्कार करा दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवाद के सापेक्ष में आप पार्टी का राष्ट्रवाद है कि गरीब के घर पर भी रोशनी हो और उसे 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिले, दिल्ली की तर्ज पर ही यूपी के स्कूलों को दोस्त बनाया जाए और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। यहां के स्वास्थ्य केंद्र की भी हालत सुधर सके और दिल्ली की तरह ही यहां पर भी हर गरीब को बेहतर समुचित इलाज मिल सके। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह यहां भी गांव गांव में मोहल्ला क्लिनिक बने।

संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में ऐसी सरकार चल रही है जो चाहती है कि गांव गांव में श्मशान होना चाहिए लेकिन आप पार्टी का राष्ट्रवाद है कि गांव गांव में स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य केंद्र होने चाहिए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बीजेपी एक मनहूस पार्टी है जिसने गांव गांव में कोरोना वायरस को पहुँचा दिया लेकिन आप पार्टी है कि वह स्वास्थय और शिक्षा के लिए काम करना चाहती है।

Related Articles