Home » ‘किसानों की आय में क्रांतिकारी कदम साबित होगा सींगना में बन रहा आलू अनुसंधान केंद्र’ – राजकुमार चाहर

‘किसानों की आय में क्रांतिकारी कदम साबित होगा सींगना में बन रहा आलू अनुसंधान केंद्र’ – राजकुमार चाहर

by pawan sharma

आगरा. 6 जनवरी 2024। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने शुक्रवार को गांव सींगना में बन रहे अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र पेरू अमेरिका की शाखा हमारे संसदीय क्षेत्र में खुल रही है जोकि किसानों की आय को बड़ाने में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इससे किसानों को आलू की खेती के आधुनिक तरीकों और नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे किसानों की आय में भारी वृद्धि होगी। किसान को आलू के बीज की वैरायटी मिल सकेगी।

सर्वांगीण विकास के लिए समीक्षा बैठक

फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर आगरा के सर्किट हाउस में PWD विभाग के अधिकारियों के साथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में क्षेत्र से जुड़ी चालू योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में सांसद ने कहा कि फतेहपुर सीकरी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। सांसद जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएं।

बैठक में PWD विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment