Home » बटेश्वर धाम में महाशिवरात्रि मनाने पहुंचे एक श्रद्धालु के नदी में डूबने की सूचना से मचा हड़कंप, तलाश जारी

बटेश्वर धाम में महाशिवरात्रि मनाने पहुंचे एक श्रद्धालु के नदी में डूबने की सूचना से मचा हड़कंप, तलाश जारी

by admin
The news of a devotee arriving in Bateshwar Dham to celebrate Mahashivaratri caused a stir, the search continued

आगरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बटेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आया एक श्रद्धालु युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक के दोस्तों ने उसके परिजनों के साथ-साथ पुलिस को यमुना नदी में डूबने की जानकारी दी। इस जानकारी पर युवक के परिजन बटेश्वर पहुंचे तो वहीं पीएससी एवं स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बटेश्वर यमुना घाट पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं लग सका है। इस घटना से युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और उन्होंने युवक के दोस्तों पर अनहोनी करने की आशंका जताई है। इस मामले में युवक के परिजनों ने क्षेत्रीय थाने में तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी मांग की है।

The news of a devotee arriving in Bateshwar Dham to celebrate Mahashivaratri caused a stir, the search continued

मामला बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर तीर्थ धाम का है। बताया जाता है कि शिकोहाबाद निवासी राजेश अपने दोस्तों के साथ बटेश्वर धाम आया था। बीती रात बुधवार को 2:30 बजे राजेश की यमुना नदी में डूबने की जानकारी उसके दोस्तों ने परिजनों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर यमुना नदी में युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग सका है, ना ही उसका शव बरामद हुआ है।

लापता हुए राजेश के परिजनों ने बताया कि बीती रात वह घर के पास ही था लेकिन घर नहीं आया। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में बटेश्वर तीर्थ धाम आया है। बीती रात राजेश के दोस्तों ने ही राजेश के यमुना नदी में डूब जाने की जानकारी दी। राजेश के परिजनों का कहना है कि उसके दोस्तों ने ही उसके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दिया है। इस मामले में उन्होंने तहरीर भी दी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस प्रशासन का कहना है कि लगातार गोताखोर और पीएसी जवानों के साथ युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles