Home » नए कोरोना केस में फिर आई तेज़ी, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी

नए कोरोना केस में फिर आई तेज़ी, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी

by admin
Corona infection started to be curbed, today so many cases came to the fore

आगरा। जैसे-जैसे कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। उसी तेजी से कोरोना के मरीज भी सही हो रहे हैं। आगरा में पिछले 24 घंटे में मरीजों की रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। आज फिर 600 से अधिक कोरोना केस के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 3658 हो गई है, जो कि कल की अपेक्षा कम है।

एक ओर जहां देश में लाखों की संख्या में कोरोना के प्रतिदिन मरीज निकाल रहे हैं। वहीं आगरा में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। यहां तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। आगरा में पिछले 24 घंटे में 5253 सैंपल के सापेक्ष 602 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं । इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 3658 हो गयी है। इससे पहले सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 3734 थी, इसे देखते हुए आगरा में राहत महसूस की जा सकती है।

Related Articles