Home » पद संभालते ही नवागत आगरा डीएम ने दिखाए अपने तेवर

पद संभालते ही नवागत आगरा डीएम ने दिखाए अपने तेवर

by admin

आगरा। बुधवार को आगरा के नवागत डीएम पीएन सिंह ने जिले का कार्यभार संभाल लिया है। जिले का प्रशासनिक दायित्‍व संभालने के साथ ही नवागत जिलाधिकारी ने अपने सख्त तेवरों से अधिनस्‍थों को भी रूबरू कराया और पत्रकारों से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं भी बता दी।

बुधवार को दोपहर बाद नवागत जिलाधकारी जिला मुख्यालय स्थित कोषागार पहुँचे और पदभार संभाला।
निवर्तमान डीएम एनजी रवि कुमार के स्‍थानातंरण के बाद पीएन सिंह ने कार्यभार संभाला है। नवागत जिलाधिकारी पीएन सिंह आइएएस 2007 बैच के अधिकारी है जो मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। इससे पूर्व वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष के पद पर कार्यरत थे। आगरा में डीएम का कार्यभार संभालने के दौरान उनके स्‍वागत के लिए आए अधिनस्‍थ अधिकारियों को उन्‍होंने साफ साफ कह दिया कि वे उनके स्‍वागत सत्‍कार में जुटने की जगह अपने कार्यालय में जाकर अपना कार्य करें।

डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि आगरा पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है। ऐसे में यहां पर पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।  

Related Articles