Home » भतीजे ने पूरी की मायावती की कमी, प्रचार बैन करने पर चुनाव आयोग को लिया निशाने पर

भतीजे ने पूरी की मायावती की कमी, प्रचार बैन करने पर चुनाव आयोग को लिया निशाने पर

by pawan sharma

आगरा। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए कोठी मीना बाजार मैदान में गठबंधन की संयुक्त रैली सम्पन्न हुई। इस रैली में सपा, रालोद के मुखिया पहुँचे तो बसपा सुप्रीमो मायावती की कमी को उनके भतीजे आकाश ने पूरी की। आकाश मायावती के भाई आनंद का पुत्र है। मायावती इस रैली में चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कारण नही आ सकी। गठबंधन की इस जनसभा को सबसे पहले मायावती के भतीजे आकाश ने संबोधित की। आकाश भी अपनी बुआ के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने संबोधन को पढ़कर बोल रहे थे। उन्होंने गठबंधन के समर्थकों से कहा कि आज आप लोग बुआ जी की अपील पर यहां इतनी बड़ी संख्या में आये है इसके लिये आप सभी को धन्यवाद है। मैं आज यहां आप के सामने पहली बार आया हूं। आकाश आनंद ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन को जिताना है तभी चुनाव आयोग को इसका जवाब मिलेगा।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी है जिसमे वो विफल हो गए है। इन पांच वर्षों में मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला इंटेलिजेंस के फेल होने के चलते हुआ जिसके लिये देश का मुखिया और सरकार जिम्मेदार है लेकिन इस पर सरकार ने माफी मांगी नही और बल्कि चुनाव जीतने के लिए शहीदों के नाम पर राजनीति करना शुरु कर दिया। शहीदो के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भाजपाई घड़ियाली आंसू बहा रहे है। इतना ही नही इस चुनाव को जितने के लिए भाजपा धार्मिक भावनाओ को भड़काने का काम कर रही है। योगी जी अली और बली की बात करके हिन्दू मुश्लिम को बांटने का प्रयास कर रहे है। इन बयानों से कही सांप्रदायिकता न फैले इसलिए बसपा सुप्रीमो को मजबूरी में इस अली और बजरंग बली पर बयान देना पड़ा।

उन्होंने कहा कि बसपा का मानना रहा है कि अली और बजरंग बली दौनो हमारे है। हमैं अली भी चाहिये और बली भी। गठबंधन की रैली में आती भीड़ को देखकर भाजपा भयभीत है और चुनाव आयोग में जाकर पाबंदी लगवा रही है। चुनाव आयोग के अधिकारी भी जानते है कि यह अनुचित है। मायावती ने इस पर प्रेस वार्ता की और कहा की इन्होने हमैं रोकने की कोसिश की है लेकिन इसके बाद कोई जन सभा स्थगित नही की जायेगी और इसलिये पहले से ज्यादा लोग इस सभा में आये। मायावती ने धर्म के नाम पर अपील नही कि बल्की सर्व समाज से अपील की थी। बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा भाषण एडिट किया। लेकिन चुनाव आयोग ने इसको नही दिखाया। चुनाव आयोग ने कोई जवाब नही दिया और प्रतिबंध लगा दिया। चुनाव आयोग भी केंद्र के दबाब में काम कर रहा है और उसकी दलित विरोधी मानसिकता बन गयी है।

चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में हिम्मत है तो अमित शाह और मोदी पर प्रतिबंध क्यो नही लगता है। चुनाव आयोग ने गैर कानूनी काम किया है। बसपा सुप्रीमो डरने वालों में से नही है बल्कि जवाब देने वालों में से है। चुनाव आयोग ने गैर कानूनी काम किया जिस पर अखिलेश और अजीत अपील भी करेंगे

Related Articles

Leave a Comment