Home » मंदसौर की घटना जैसा दंश झेल रही है आगरा की यह नाबालिग पीड़िता

मंदसौर की घटना जैसा दंश झेल रही है आगरा की यह नाबालिग पीड़िता

by pawan sharma

लआगरा। अभी हाल ही में मंदसौर में हुई घटना ने सभी को विचलित कर रखा है। आये दिन नाबालिग से दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं और सड़क पर उतर कर जनता आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आगरा की भी एक नाबालिग बेटी मंदसौर जैसा दंश झेल चुकी है और न्याय की गुहार लगा रही है।

ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के नगला राय का है। क्षेत्र के ही कुछ दबंगों ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार किया और फिर उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। नाबालिग पीड़िता एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है और उसके परिजन न्याय के लिए थाने चौकी के चक्कर लगा कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस दुष्कर्म के सभी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।

मामला बरहन थाना क्षेत्र के नगला राय का है 10 जून को क्षेत्र के कुछ दबंगों ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। नाबालिग ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पीड़िता ने सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली है लेकिन अभी तक क्षेत्रीय पुलिस सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ पाई है और तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

यह योगी सरकार की वह पुलिस है जिसे योगी सरकार दुरुस्त करने की कवायद कर रही है। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं को सुरक्षा दी जाए। घर से बाहर निकलने में उन्हें कोई खतरा ना लगे लेकिन यहां की पुलिस तो बलात्कार की पीड़िता की भी सहायता करने को तैयार नहीं दिख रही है। पुलिस चाहे तो इस घटना के आरोपी 24 घंटे में ही सलाखों के पीछे होंगे लेकिन बरहन थाना क्षेत्र की पुलिस शायद ऐसा करना नहीं चाहती।

दुष्कर्म का दंश महिला, युवती, बालिका या फिर बच्चे की जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है लेकिन जब इस मामले में पीड़िता ही थाने के चक्कर लगाते रहे तो ऐसा लगता है कि मानो प्रतिदिन उसके जले पर नमक छिड़का जा रहा हो और आरोपी उस दर्द से कराती हुई पीड़िता को देखकर आनंद ले रहे हो। यह पंक्तियां भले ही सुनने में अटपटी हो लेकिन आज के समय में सार्थक साबित हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Comment