Home » जोंस मिल प्रकरण के मुख्य आरोपियों को मिली एंटी सीपेट्री बेल

जोंस मिल प्रकरण के मुख्य आरोपियों को मिली एंटी सीपेट्री बेल

by admin
The main accused in the Jones Mill case received an anti-septic bell

Agra. जोंस मिल जमीन प्रकरण मामले में एसआईटी का भले ही गठन हो गया हो लेकिन उसकी जांच से पहले ही इस प्रकरण के मुख्य आरोपियों में शुमार सरदार कंवल जीत सिंह और रज्जो जैन ने पुलिस को झटका दे दिया है। गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बाद से ही सरदार कंवल जीत सिंह और रज्जो जैन फरार हो गए थे। पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए दबिशें दे रही थी लेकिन पुलिस को गच्चा देकर अपने बचाव का रास्ता निकाल लिया। सरदार कंवल जीत सिंह और रज्जो जैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिये उच्च न्यायालय से ऐंटी सीपेट्री बेल ले ली और पुलिस हाथ मलती रह गयी।

मामला थाना छत्ता क्षेत्र के जोंस मिल जमीन प्रकरण से जुड़ा हुआ है। 19 जुलाई 2020 को बम धमाका जोंस मिल स्थित सोढ़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम के पास बम धमाका हुआ था। इससे गोदाम की दीवार ढह गई थी। इस मामले में थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने रज्जो जैन सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। रज्जो जैन पर गोदाम खाली कराने के लिए साजिश करने का आरोप था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त का जिन बाहर निकल आया था और एसएसपी बबलू कुमार की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पीएन सिंह ने 29 जुलाई 2020 को जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी लेकिन इस बीच रज्जो जैन जमानत पर बाहर आ गया था।

कमेटी ने जोंस मिल परिसर में जमीनों खरीद-फरोख्त की जांच की तो सामने आया कि जमीनों की खरीद-फरोख्त हाईकोर्ट और शासन के आदेश की अवहेलना करके की गई थी। जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में थाना छत्ता में लेखपाल सजल कुमार कुलश्रेष्ठ की तहरीर पर 12 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में राजेंद्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो जैन, सरदार कंवलदीप सिंह और मातंगी बिल्डर हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन को आरोपी बनाया गया।

पुलिस ने हेमेंद्र अग्रवाल को जेल भेजा था लेकिन मौके का फायदा उठाकर रज्जो जैन और सरदार कंवलदीप सिंह फरार हो गए। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दे रही है लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकी। इस बीच मुख्य आरोपी सरदार कंवल जीत सिंह और रज्जो जैन ने उच्च न्यायालय से ऐंटी सीपेट्री बेल ले ली है।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जोंस मिल प्रकरण में दोनों आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल गई है, जल्द ही उनके खिलाफ चार्ज शीट लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।आपको बताते चले कि इससे पूर्व में भी सरदार कंवल जीत सिंह पर 2 करोड़ के क्लोन चेक मामले में भी है आरोप है जिसकी आर्थिक अपराध शाखा में जांच चल रही है।

Related Articles