लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता है। उनके डांस सॉन्ग इंटरनेट पर आते ही धूम मचा देते हैं और महीनों तक युवाओं के बीच छाए रहते हैं। सपना चौधरी भी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। वह अमूमन हर रोज अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करती हैं।
ऐसा ही एक रील वीडियो उन्होंने हाल के दिनों में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसमें लाल सूट पहने सपना चौधरी ने डांस किया है और उसे इंस्टा पर अपलोड किया। चंद सेकंड का ये वीडियो सपना चौधरी ने अपने घर में ही शूट किया है। मालूम होता है कि उनका डांस करने का मन हुआ…और फिर क्या था, हरियाणवी छोरी ने म्यूजिक ऑन किया और डांस करने लगीं।
देख सकते हैं कि लाल सूट में चौधरी ने पंजाबी सॉन्ग पर इतना जबरदस्त डांस किया कि लोग उसे बार-बार देख रहे है। इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया किया है।