Home » आगरा मेट्रो : ताज़महल से लेकर आरबीएस कॉलेज तक बनाई जाने वाली सुरंग को लेकर EIB टीम ने की बैठक

आगरा मेट्रो : ताज़महल से लेकर आरबीएस कॉलेज तक बनाई जाने वाली सुरंग को लेकर EIB टीम ने की बैठक

by admin
Agra Metro: EIB team held a meeting regarding the tunnel to be built from Taj Mahal to RBS College

आज सोमवार को यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के 6 सदस्यीय दल ने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर का दौरा किया। ईआईबी की टीम ने प्रायोरिटी कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई। इसके अलावा यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव, निदेशक (कार्य एवं संरचना) संजय मिश्रा एवं निदेशक (वित्त) एस.के मित्तल के साथ बैठक की जिसमें आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी।

तीन दिवसीय दौरे के तीसरे व अंतिम दिन ईआईबी टीम ने सोमवार सुबह 8 बजे ताज ईस्ट गेट से आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर का दौरा शुरू किया। टीम ने डिपो लाइन पर पीएसी परिसर में बने मंदिर को देखा। दरअसल, पहले यह मंदिर डिपो लाइन के अलाइनमेंट में आ रहा था, लेकिन यूपी मेट्रो द्वारा डिपो लाइन के डिजाइन में बदलाव कर मंदिर को सुरक्षित रखा गया है।

Agra Metro: EIB team held a meeting regarding the tunnel to be built from Taj Mahal to RBS College

ईआईबी टीम ने प्रायॉरिटी कॉरिडोर के भूमिगत स्टेशन ताजमहल, आगरा किला एवं जामा मस्जिद के निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों को देखा। इसके बाद ईआईबी की टीम मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज होते हुए राजा मंडी स्टेशन पहुंची, यहां उन्होंने राजा मंडी मेट्रो स्टेशन के लिए प्रस्तावित भूमि को देखा। प्रथम कॉरिडोर के स्टेशन आरबीएस कॉलेज, आईएसबीटी, गुरु का ताल व सिकंदरा के लिए प्रस्तावित स्थान का अवलोकन किया। इसके बाद ईआईबी टीम ने एमजी रोड होते हुए दूसरे कॉरिडोर के स्टेशन के स्थानों को देखा।

बता दें कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) का 6 सदस्यीय दल 9 अप्रैल 2022 को तीन दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचा। प्रथम दिन ईआईबी की टीम ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन के निर्माण एवं स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को जायजा लिया।दूसरे दिन, ईआईबी की टीम ने आगरा शहर की ऐतिहासिक विरासतों का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने सूर्योदय के वक्त ताजमहल का दीदार किया। इसके बाद ईआईबी की टीम आगरा किला पहुंची, जहां उन्होंने मुगलकालीन वास्तुकला को निहारा। गौरतलब है कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक यूरोपीय संघ की ऋण देने वाली शाखा है। आगरा मेट्रो परियोजना ईआईबी द्वारा वित्तपोषित है।

Related Articles