आगरा में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। फिर से आंकड़ा मंगलवार की अपेक्षा बढ़ता नज़र आया दरअसल बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना से 8 मौतें हुई हैं।हालांकि बुधवार को कोरोना के सबसे कम मरीज देखे गए।
ताजनगरी में नए कोरोना मरीजों का ग्राफ जहां एक ओर घटता देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या शासन और प्रशासन की चिंता का सबब बनी हुई है । बता दें आगरा में बुधवार को मिले नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को मिले कोरोना मरीजों से कम देखी गई लेकिन मौतों के आंकड़ों में बढ़त दर्ज की गई । अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बीते चौबीस घंटों में 8632 कोरोना सैंपल के सापेक्ष 23 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि बीते 24 घंटों में 112 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।
वर्तमान में सक्रिय कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 598 पर पहुँच चुकी है । अब तक कोरोना के कुल 25442 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। जबकि 24449 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 8 मौतें हुई हैं जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 395 पर पहुंच गया है।अब तक कोरोना के 8,87,358 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट बढ़कर 96.10 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है।