251
आगरा में रविवार के बाद सोमवार को भी कोरोना के आंकड़े सामान्य देखने को मिले। दरअसल आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 6 मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि इस अवधि में 8075 सैंपल कोरोना के टेस्ट किए गए।
सोमवार को आए ताजा आंकड़ों की खास बात यह है कि कोरोना के इन आंकड़ों में मौतों का ग्राफ रविवार तक के कुल आंकड़ों के समान ही रहा। हालांकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की पहले की अपेक्षा कम होकर 166 पर पहुंच चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 37 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।
आगरा में अब तक कुल 25802 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 25187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आगरा में अब तक कोरोना से 449 मरीजों की मौत हो चुकी है । वहीं अगर सैंपल कलेक्शन की बात की जाए तो 1051809 सैंपल टेस्ट के लिए जा चुके हैं।