आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता है, जिसके चलते बीमार और ग्रामीण परेशान हैं। दवा के लिए ग्रामीण भटक कर प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं।
आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार के चलते पिछले दिनों कई गांव में दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा। लगातार स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की लापरवाही ब्लॉक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर देखने को मिल रही है। जहां उच्चाधिकारियों के आदेशों के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मी समय से स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंचते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऐसा ही मामला पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं। अक्सर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है।

इलाज के लिए पहुंचने वाले ग्रामीण घंटों चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार करके दूरदराज के अस्पतालों एवं प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश का आरोप है कई बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक का रवैया वही है। ग्रामीणों ने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और स्वास्थ्य केंद्र को समय से खोलने के लिए स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। औंध गांव निवासी ओमप्रकाश का कहना है कि वो बुधवार को अपनी पत्नी को दवा दिलवाने सेहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गए थे लेकिन बंद होने की वजह से लौट आये , स्वास्थ केंद्र ज्यादातर बंद रहता है। वहीं सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है आगे मामले की जाँच की जायेगी।