Home agra जिला अस्पताल की लिफ़्ट अचानक हुई ख़राब, फंसे लोगों की निकली चीखें

जिला अस्पताल की लिफ़्ट अचानक हुई ख़राब, फंसे लोगों की निकली चीखें

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में उस समय चीख-पुकार मच गई जब जिला अस्पताल की लिफ्ट अचानक से खराब हो गई और उसमें लोग फंस गए। अपने आप को बचाने के लिए लोग चीखने चिल्लाने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरी मंजिल पर काफी लोग जमा हो गए। लोगों को पता चला कि लिफ्ट खराब हो गई है और उसमें लोग फंस गए हैं। लोगों ने आनन-फानन में लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया लेकिन आधे घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी लिफ्ट नहीं खुल पाई। इंजीनियर को भी फोन किए। वह भी लगभग 40 मिनट बाद पहुंचे तब जाकर इंजीनियर ने लिफ्ट खोली और उसमें फंसे लोग सकुशल बाहर निकल पाए।

दहशत में बीते 40 मिनट

जैसे ही लिफ्ट खुली और उसमें फंसे लोग बाहर निकले मानो उनको नया जीवन मिला हो। जोर-जोर से लोग सांस लेने लगे और भगवान का शुक्रिया अदा करने लगे कि उनकी जान बच गई। इस दौरान जब लिफ्ट में फंसे एक जिला अस्पताल के कर्मचारी से वार्ता हुई तो उसने बताया कि वह तीसरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी अचानक से लिफ्ट बंद हो गई। उन्होंने लिफ्ट के अंदर से ही इलेक्ट्रीशियन और अन्य अधिकारियों को फोन किया लेकिन बात नहीं हो पा रही थी। दूसरी तरफ से फोन आने पर जब बात हुई तो उन्होंने लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही आने लोग लिफ्ट पर पहुंचे लेकिन 30 मिनट तक लिफ्ट के दरवाजे नहीं खुल पाए ऐसा लग रहा था जैसे कि उनकी जान यही चली जाएगी। अगले 10 मिनट बाद इलेक्ट्रीशियन पहुंचा और इलेक्ट्रीशियन ने बमुश्किल लिफ्ट खोलकर उन्हें बाहर निकाला। लगभग लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे रहे और यह 40 मिनट तक वह है दहशत में बने रहे।

इस पूरे मामले को लेकर जब सीएमएस अनीता शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हाल ही में लिफ्ट का मेंटेनेंस कराया था लेकिन आज अचानक से ही लिफ्ट खराब हुई है। 27 जुलाई को लिफ्ट का मेंटेनेंस हुआ था। लिफ्ट अचानक से कैसे बंद हुई, क्या हुआ, क्या कारण रहे, इसकी जानकारी इंजीनियर दे पाएंगे और इसके लिए उन्होंने इंजीनियर को बोला भी है। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: