Home » आगरा जिले में आयुष्मान भारत योजना का हुआ शुभारंभ, 1.50 लाख लोगों को होगा फायदा

आगरा जिले में आयुष्मान भारत योजना का हुआ शुभारंभ, 1.50 लाख लोगों को होगा फायदा

by pawan sharma

आगरा। दुनिया के सबसे बड़े सरकारी की मदद से चलने वाले हेल्थ केयर कार्यक्रम आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड से किया तो आगरा जनपदवासियों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देने के लिए एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया ने शुरुआत की। इस योजना की शुरुआत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंदारी के जेपी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया, भाजपा के सभी विधायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये का सालाना इलाज मुफ्त में मिलेगा। इस योजना के तहत आगरा जिले के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना को पूरी तरह से क्रियान्वयन करने के लिए सरकारी अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया का कहना था कि महंगाई के इस दौर में गरीब व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बीमारी का पूरी तरह से इलाज नहीं करा पाता है। जिले में करीब 30% ऐसी आबादी है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है जिसका लाभ गरीब तबके के लोगों को पूरी तरह से मिलेगा।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद बाबूलाल चौधरी और भाजपा के विधायकों का कहना था कि यह विश्व की पहले इतनी बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसमें इतने बड़े स्तर पर गरीब लोगों की स्वास्थ्य संबंधित मदद की जा रही है। इस सुविधा के तहत सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

सीएमओ मुकेश वक्त का कहना था कि इस योजना के तहत चार सरकारी अस्पताल और 5 प्राइवेट हॉस्पिटल इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं। इसका गरीब मरीज को लाभ मिलेगा। इस योजना से लाभान्वित होने से पहले लोगों का चयन आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद चयनित लोगों को गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment