Home » पुलिस की वर्दी पहनने के शौक ने युवक को ऐसे पहुंचाया जेल

पुलिस की वर्दी पहनने के शौक ने युवक को ऐसे पहुंचाया जेल

by admin

आगरा। पुलिस की वर्दी पहनने के शौक ने एमए इंग्लिश पास युवक को जेल की सीखचों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस की वर्दी पहनकर चलती ट्रेन में लोगों से वसूली करने वाले फर्जी दरोगा को आरपीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इस फर्जी दरोगा का नाम अंकित शर्मा है जो शिवपुरी एमपी का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि अंकित जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दरोगा की वर्दी पहनकर रेल यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था। चेकिंग टीम मौके पर पहुंची और फर्जी दरोगा से पूछताछ की तो फर्जी दरोगा का सच पुलिस के सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी अंकित को मौके से पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी इंसेक्टर ने बताया कि यात्रियों से शिकायत की थी कि उनसे अवैध वसूली हो रही है। इस पर मौके पर जब चैकिंग टीम पहुँची तो अंकित के वर्दी पहनने का ढंग अजीब लगा। टीम ने पूछताछ की तो वो घबरा गया और उसे अछनेरा में गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ टीम ने आरोपी अंकित शर्मा को आगरा फोर्ट जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।

जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फर्जी पुलिस अफसर बनने के सपने ने एमए पास अंकित शर्मा को अपराधी बना दिया है। इसके पास से 1000 रुपये नगद और वर्दी बरामद की है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment